UPSC : युवाओं के पास इन 121 वेकेंसी के लिए मैदान मारने का मौका, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

By: RajeshM Sat, 13 Jan 2024 5:48:21

UPSC : युवाओं के पास इन 121 वेकेंसी के लिए मैदान मारने का मौका, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट जूलॉजिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज शनिवार (13 जनवरी) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 1 फरवरी है। आवेदन पत्र प्रिंट करने की लास्ट डेट 2 फरवरी है।

ये है पोस्ट डिटेल

UPSC की तरफ से स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 सहित कुल 121 रिक्तियों को भरना है।

सहायक औद्योगिक सलाहकार - 01 पद
वैज्ञानिक-बी (भौतिक रबर, प्लास्टिक और कपड़ा) - 01 पद
असिस्टेंट जूलॉजिस्ट - 07 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट प्रोफेसर - 08 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पोर्ट्स मेडिसिन) - 03 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (बाल चिकित्सा सर्जरी) - 03 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी) - 10 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III ओटोराइनो-लैरिंजोलॉजी - 11 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (कार्डियोलॉजी) - 01 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (त्वचा विज्ञान) - 09 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (जनरल मेडिसिन) - 37 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (प्रसूति एवं स्त्री रोग) - 30 पद

ये है आवेदन शुल्क

यूपीएससी स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाली महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपए का शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान के माध्यम से कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inयाupsconline.nic.inपर जाएं।
- इसके बाद मुखपृष्ठ पर "विभिन्न भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए)" पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़े :

# RPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 200 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

# अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस टीम से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डीन एल्गर

# उड़द दाल के पकौड़ों से मकर संक्रांति का जश्न हो जाएगा दोगुना, इनका स्वाद होता है लाजवाब #Recipe

# राजस्थान: तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए अब लेना होगा लाइसेंस

# गठबंधन I.N.D.I.A. का अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खडगे, नीतीश ने ठुकराया संयोजक बनना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com